<BGSOUND SRC="">
Oasis Thacker
PeacockRoof
कलापीकेतन - घनश्याम ठक्कर
कलापीकेतन
कलापीकेतन
Music Albums
Downloads & Samples
KalaPiKetan
Oasis Thacker
Music * Poetry * Literature * Comedy * Entertainment * Performing Arts
संगीत़़ * कविता * साहित्य * हास्य * मनोरंजन
Oasis

मिलेगा

(गीत-काव्य)

घनश्याम ठक्कर (Oasis)


ग्रीष्मोंको सावन मिलेगा,

पौधोंको जीवन मिलेगा,

पर मेरी तनहाईयोंको

कब कुछ हरापन मिलेगा?

 

अंधेरोंको खामोशियों हैं,

मस्तीको बेहोशियों है,

हमें डूबना है वो जलमें, -

खचाखच जहां कश्तियों है॑!

 

आंखोको अंजन मिलेगा,

चहरेको दर्पन मिलेगा,

मेरे बूढे बचपनेको

कब कोई यौवन मिलेगा?

 

दरियेको आहोंका बादल,

फूलोंको कांटोका आंचल,

मेरा समयसे वो नाता,-

चले तीर जैसे हरेक पल...!

 

आंखोको अंसुवन मिलेगा,

सूरजको भी घन मिलेगा

मेरी ये मायूसियोंको

कब कोई दुश्मन मिलेगा?  

 -------------------

 

घनश्याम ठक्कर (Oasis Thacker)

परिचय

 

 

Ghanshyam Thakkar
कलापीकेतन