Email : info@oasisthacker.com |
Downloads & Samples |
copyrights: Oasis Thacker |
प्यारे दोस्तो आप 'ओ राज रे' आलबमका सॅम्पल सुन रहे है.
वैसे तो नवरात्रीके त्योहार, और डांडियारासका संगीत और लोकनृत्य अधिकतर गुजरातमें प्रचलित है. कुछ समयसे यह कला, भांगडाकी तरह पूरे देशमें और अन्य देशोंमें भी प्रचलित होती जा रही है. १९९० के बाद कई हिन्दी फिल्मोंमें भी डांडियारासके हिन्दी गीत और नृत्यको आवभगत मिला है.
संगीत और नृत्यकी भाषा आंतरराष्ट्रिय होती है. भांगडा नृत्यका संगीत सुननेका जो मजा पंजाबीमें आता है, वो अन्य भाषामें गाये हुए भांगडा गीतोंमें नहीं आता है. (मैं पंजाबी बिलकुल नहीं समजता हूं, फिर भी.) उसी तरह गुजराती लोकसंगीत जब गुजराती बोलीमें, गुजराती लोक-गायकों द्वारा गाया जाता है, उसका मजा कुछ और ही होता है.
मेरा हिन्दी संगीत जल्द ही आपको सुननेको मिलेगा.
दोनों आलबमके इनसर्टको नया रूप दिया गया है. बैसे तो इन आलबमके निर्माणके लिये मैंने निर्माता, संगीत रचयिता, ऑरक्रेस्ट्रा अरेंजर, संगीत निर्देशक, गीतकार, हरेक बाजिंत्रका (सिंथेसाइर) वादक, रीधमीस्ट इत्यादि जिम्मेदारियां ली थी. सीडीकी इस नयी आवृत्तिके निर्मोचनके संदर्भमें कुछ और जिम्मेदारियां स्वीकारी. साउंड-क्वोलीटीकी बढतीके लिये डीजीटल सुधार किया. दोनों आलबमोंके इनसर्टकी डिझाईनके लिये फोटोग्राफी और कम्युटर-आर्टकी जिम्मेदारी भी मैंने ही अदा की.
अब आप क्रेडिटकार्डसे इन आलबमोंको खरीद सकते हो.
आशा है मेरे नोनस्टोप डांडियारासकी इस झलक आपको पसंद आयेगी.
-घनश्याम ठक्कर
|
|||||||
|
|||||||
| |||||||
कवि घनश्याम ठक्कर गुजराती काव्यसंग्रह |
|||||||
कवि घनश्याम ठक्कर गुजराती काव्यसंग्रह |
|||||||
भूरी शाहीनां खळखळ
कवि घनश्याम ठक्कर गुजराती सीडी काव्यसंग्रह |
नवरात्री और डांडियारास - घनश्याम ठक्कर
|